Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsThe atmosphere of panic in thieves in Makanpur of Bilari the atmosphere of terror of thieves

बिलारी के मकनपुर में चोरों की चहल कदमी से दहशत का माहौल मकनपुर में चोरों की चहल कदमी के दहशत का माहौल

Moradabad News - कोतवाली क्षेत्र के गांव मकनपुर में बीते तीन दिन पूर्व एक ग्रामीण के घर चोरी के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद बीती रात चोरों ने गांव में फिर दस्तक दी। जिस पर ग्रामीणों ने फायरिंग कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 30 July 2020 07:24 PM
share Share
Follow Us on

कोतवाली क्षेत्र के गांव मकनपुर में बीते तीन दिन पूर्व एक ग्रामीण के घर चोरी के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद बीती रात चोरों ने गांव में फिर दस्तक दी। जिस पर ग्रामीणों ने फायरिंग कर चोरों को खदेड़ डाला। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और कांबिंग करके बदमाशों की तलाश की। मगर कहीं कुछ पता नहीं लग सका।

बिलारी के गांव मकनपुर में बीते दिनों राहुल पुत्र सुरेंद्र सिंह के घर में घुसे चोरों ने मोबाइल, जेवर ,नगदी सहित हजारों का माल चोरी कर लिया था। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की। लेकिन बीती रात मकनपुर गांव में फिर से बदमाश घुस आए और चोरी और लूट का प्रयास किया। इसी बीच गांव में जाग हो गई। ग्रामीणों ने लाइसेंसी बंदूको से फायरिंग कर बदमाशों को खदेड़ डाला। सूचना के बाद कोतवाली प्रभारी गजेंद्र सिंह भी मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए। बदमाशों की तलाश में ग्रामीणों के साथ छानबीन की। ग्रामीणों ने पुलिस से गश्त तेज करवाने की मांग उठाई है। सदर कोतवाली प्रभारी ने बताया है कि सूचना पर कांबिंग की गई लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल पाया। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में गश्त तेज कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें