किसान महापंचायत को लेकर मुस्तैद हुआ प्रशासन
भारतीय किसान यूनियन की 12 फरवरी को बिलारी की गन्ना समिति में होने वाली महापंचायत को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है। इसको लेकर प्रशासन...
भारतीय किसान यूनियन की 12 फरवरी को बिलारी की गन्ना समिति में होने वाली महापंचायत को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है। इसको लेकर प्रशासन ने महापंचायत को लेकर पूरी रणनीति तय की। बुधवार को एसपी देहात विद्यासागर मिश्र व एसडीएम प्रशांत तिवारी ने महापंचायत स्थल का मुआयना किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी व किसान नेताओं से भी वार्ता की। किसानों से आह्वान किया कि वह प्रशासन का सहयोग करें।
किसानों के ट्रैक्टर पार्किंग के लिए जगह चिन्हित
किसानों की महापंचायत में शामिल होने वाले किसानों के ट्रैक्टरों आदि को सही जगह पर खड़ा कराने के लिए जगह को चिन्हित किया गया। एसडीएम प्रशांत तिवारी ने बताया कि जो किसान 11 बजे तक प्रांगण में पहुंचेंगे। उनके ट्रैक्टर गन्ना समिति में खाली पड़े स्थान में पीछे की तरफ खड़े करा दिए जाएंगे। बाकी जो किसान संभल सिरसी आदि के रास्ते आएंगे उनके ट्रैक्टरों को बिलारी के राम रतन इंटर कॉलेज की फील्ड में खड़ा कराया जाएगा। वहीं जो किसान कुंदरकी के रूट से आएंगे उन्हें डाकबंगले से बाईपास पर डाइवर्ट कराकर रामरतन की फील्ड में भेजा जाएगा। इसके साथ ही धर्मपुर या शाहबाद रोड से आने वाले किसानों के ट्रैक्टरों को सरकारी अस्पताल के निकट आइडिया ग्राउंड में खड़ा कराया जाएगा। अमरपुरकाशी चंदौसी की तरफ से आने वाले किसानों के ट्रैक्टर सहसपुर रोड पर सब्जी मंडी में खड़े किए जाएंगे।
नगरपालिका भी करेगी सहयोग
किसानों की महापंचायत को लेकर नगर पालिका भी सहयोग करेगी। इसको लेकर पानी के टैंकर आदि पंचायत स्थल पर खड़े करने की बात को तय किया गया। वहीं साफ सफाई व्यवस्था भी चाक-चौबंद रखने की बात तय की गई।
प्रशासन ने किसान नेताओं की लिस्ट की तैयार
भारतीय किसान यूनियन की बिलारी में होने वाली महापंचायत को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रहा है। इसके साथ ही उन किसान नेताओं की लिस्ट भी तैयार की गई है। जो किसान नेता महापंचायत में शामिल होंगे। इस को लेकर पूरी तैयारियां की गई हैं। जिला अध्यक्ष के अलावा भारतीय किसान यूनियन के अन्य क्षेत्रों से आने वाले नेताओं से भी वार्ता की गई कि कितनी संख्या में किसान बिलारी में पहुंचेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।