हादसा दे गया जीवन भर के लिए विकलांगता का दर्द
Moradabad News - प्रभात मार्केट पुल के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार मामा-भांजे को रौंद डाला। ट्रक के पहियों में फंसकर मामा दूर तक घिसटा। इससे उसके दोनों पैर खराब...
प्रभात मार्केट पुल के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार मामा-भांजे को रौंद डाला। ट्रक के पहियों में फंसकर मामा दूर तक घिसटा। इससे उसके दोनों पैर खराब हो गए। वहीं भांजा भी घायल हो गया। मामा-भांजे बाइक से रामपुर दोराहा जरूरी काम से जा रहे थे। पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया।
मुगलपुरा के बरबालान निवासी सलीम और रेहान मामा और भांजे हैं। सलीम की उम्र 35 तो रेहान 22 साल का है। दोनों प्राइवेट नौकरी करते हैं। गुरुवार दोपहर के समय बाइक से दोनों रामपुर दोराहा सोलर लाइट लेने के लिए जा रहे थे। परिवार वालों के मुताबिक प्रभात मार्केट पुल के पास पहुंचे तभी पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक पर पीछे बैठा सलीम ट्रक के पहिए की चपेट में आ गया। करीब पचास मीटर तक वह घिसटता रहा। इससे उसके दोनों पैर खराब हो गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। उसने घायल मामा-भांजे को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। परिवार वालों का कहना था कि हादसे ने सलीम को जीवन भर के लिए विकलांगता का दर्द दे दिया। इंस्पेक्टर कटघर गजेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रक को पकड़ लिया गया है। दोनों पक्षों के बीच समझौते की बात चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।