Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादThana Samadhan Diwas Held in Thakurdwara Complaints Addressed by SDM Preeti Singh

थाना दिवस में नहीं पहुंचे पालिका अधिकारी, एसडीएम ने जताई नाराजगी

ठाकुरद्वारा में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम प्रीति सिंह की अध्यक्षता में हुआ। इस मौके पर नगर पालिका का कोई प्रतिनिधि मौजूद नहीं था, जिसे लेकर एसडीएम ने नाराजगी जताई। शिकायतों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 23 Nov 2024 08:46 PM
share Share

ठाकुरद्वारा। शनिवार को कोतवाली परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम प्रीती सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान एसडीएम ने देखा कि समाधान दिवस में पालिका कार्यालय की ओर से एक भी प्रतिनिधि मौजूद नहीं है। उन्होंने तहसीलदार को खंड विकास अधिकारी और नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को पत्र भेजकर शासनादेश का हवाला देते हुए थाना दिवस में उपस्थित सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान पांच फरियादियों ने पहुंचकर अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। मौके पर एक शिकायत का निस्तारण करा दिया गया। कोतवाली में शनिवार को एसडीएम प्रीति सिंह की अध्यक्षता में थाना दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान व्यापारी नेता हाजी याकूब कुरैशी ने शिकायत की कि वह कई बार थाना दिवस और संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत कर चुके हैं लेकिन कब्रिस्तान के निकट से दबंग युवक द्वारा रखा गया अवैध खोखा नहीं हटाया जा रहा है। एसडीएम प्रीति सिंह ने नगर पालिका परिषद के एक भी प्रतिनिधि को थाना दिवस में मौजूद न पाकर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद ललित कुमार आर्य से नाराजगी जताई कि संपूर्ण समाधान दिवस की तरह थाना दिवस भी महत्वपूर्ण है। पालिका कार्यालय का एक भी प्रतिनिधि थाना दिवस में मौजूद न होना आपत्तिजनक है। एसडीएम ने तहसीलदार को निर्देश दिए कि थाना दिवस में उपस्थित के संबंध में अधिकारी नगर पालिका परिषद और खंड विकास अधिकारी को पत्र भेजा जाए। कोतवाली प्रभारी विवेक शर्मा ने बताया कि शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए टीमें गठित कर मौके पर भेजी गई हैं। थाना समाधान दिवस में एएसपी अमरिन्दर सिंह , नायब तहसीलदार आदित्य कुमार, कानूनगो अनिल कुमार,लेखपाल उमेश कुमार,राधेश्याम,नीतीश कुमार अक्षय चौधरी, रीना , खुशबु चौधरी आदि मौजूद रहे।

थाना दिवस में गूंजा जाति प्रमाण पत्र का मामला

ठाकुरद्वारा। थाना दिवस में फरीदनगर की महिला का उत्तराखंड से खटीक जाति और ठाकुरद्वारा राजस्व विभाग द्वारा गडरिया जाति का प्रमाण पत्र बनाए जाने को लेकर जांच के निर्देश दिए। एसडीएम प्रीति सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम का मुकदमा कराया गया है। इसकी जांच करने के निर्देश मिले हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें