थाना दिवस में एसडीएम ने सुनी शिकायतें
Moradabad News - ठाकुरद्वारा में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें एसडीएम प्रीति सिंह ने अध्यक्षता की। पांच फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं, जिनमें से दो का निस्तारण मौके पर ही किया गया। शेष...
ठाकुरद्वारा। शनिवार को कोतवाली परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम प्रीति सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान पांच फरियादियों ने पहुंचकर अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। मौके पर दो शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया। एसडीएम ने सभी शिकायतों का समय से गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। कोतवाली प्रभारी विवेक शर्मा ने बताया कि शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए टीमें गठित कर मौके पर भेजी गई हैं। थाना समाधान दिवस में एएसपी अरमिंदर सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक बृजेंद्र सिंह राजेश, कानूनगो अनिल कुमार, लेखपाल उमेश कुमार, राधेश्याम, नीतीश कुमार अक्षय चौधरी, रीना, खुशबू चौधरी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।