थाना दिवस में आई मात्र दो शिकायतें
Moradabad News - कोतवाली परिसर में उप जिलाधिकारी प्रीति सिंह की अध्यक्षता में थाना दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान रूपपुर टंडोला गांव में चाचा भतीजे के बीच रास्ते पर विवाद का हल निकालने की कोशिश की गई। केवल दो फरियादी...

कोतवाली परिसर में उप जिलाधिकारी प्रीति सिंह की अध्यक्षता में थाना दिवस का आयोजन किया गया जिसमें रूपपुर टंडोला गांव में चाचा भतीजे में रास्ते पर विवाद का हल निकालने का प्रयास किया गया। मात्र दो फरियादों ने पहुंचकर राजस्व संबंधित अपनी शिकायतों पर कारवाई की मांग की। शनिवार को कोतवाली परिसर में आयोजित थाना दिवस के दौरान मात्र दो फरियादियों ने पहुंचकर राजस्व संबंधित अपनी शिकायतो के निस्तारण की मांग की। मौके पर रूपपुर कंडोला निवासी शिवनाथ सिंह और उनके भतीजे गिरिजेश कुमार के बीच रास्ते के विवाद का हल करने के लिए कई घंटे तक जद्दोजहद हुई। ग्राम प्रधान लेखराज सिंह ने दोनों पक्षों को अपना करीबी बताते हुए मामले का हल निकालने के लिए नायब तहसीलदार से मौके पर पहुंचकर जांच करने की मांग की।किसी भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका।उपजिलाधिकारी ने संबंधित कर्मचारियों को शीघ्र शिकायतों के निस्तारण के लिए निर्देश किया । इस दौरान थाना दिवस में उप निरीक्षक बलराम दीक्षित,नायब तहसीलदार आदित्य कुमार ,कानूनगो अनिल कुमार सहित लेखपालगण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।