जबरदस्त हंगामे और नोकझोंक के बीच बाजार न हटाने का निर्णय पास
ठाकुरद्वारा के बुध बाजार में साप्ताहिक पैठ को लेकर विवाद हुआ था। व्यापारियों के बीच तनाव बढ़ने पर एसडीएम प्रीति सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। दोनों पक्षों की सहमति से सब्जी बाजार के स्थान का...
ठाकुरद्वारा। नगर के बुध बाजार में साप्ताहिक पैठ को लेकर शुरू हुआ विवाद गुरुवार को तहसील सभागार में जबरदस्त हंगामा वाद विवाद और नोकझोंक के बीच निपटा दिया गया। इस दौरान एसडीएम और ईओ ने सभी की सहमति पर बुध बाजार में साप्ताहिक पैठ लगने का स्थान निर्धारित कर मामला सुलझा दिया। नगर के बुध बाजार में कई साल पुराने सब्जी के बाजार के लगने को लेकर बुधवार को विवाद शुरू हो गया था। व्यापारी अतिन अग्रवाल और संजय अग्रवाल के नेतृत्व में कुछ और भी व्यापारियों ने सब्जी बाजार हटवाने की मांग उठाई थी। उनका कहना था कि गली तंग होने की वजह से उनके घरों से वाहन निकलना दूभर हो गया है, जबकि अन्य व्यापारी शिवेंद्र गुप्ता, राजेंद्र चंद्र पांडे और रुद्र दत्त शर्मा आदि ने सब्जी बाजार को न हटाने की मांग की थी। इसे लेकर व्यापारियों में तनातनी चल रही थी। एसडीएम प्रीति सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को दोनों पक्षों के व्यापारियों की बैठक आहूत की गई।
बैठक में जबरदस्त हंगामा और शोर शराबे का माहौल हो गया और व्यापारी आपस में भिड़ने लगे। पूर्व पालिका सदस्य राजेंद्र चंद्र पांडे, पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष रुद्रदत्त शर्मा ने सब्जी बाजार हटाने का कड़ा विरोध किया। रुद्रदत्त शर्मा और सुमित सिंघल में तीखी नोंकझोंक हुई। एसडीएम प्रीति सिंह,अधिशासी अधिकारी ललित कुमार आर्य, नायब तहसीलदार और क्राइम इंस्पेक्टर ने इसे लेकर कड़ी नाराजगी जताई। एसडीएम को कई बार व्यापारियों को शांत करना पड़ा। वाल्मिकी समाज के चौधरी मुकेश चौधरी ने प्रस्ताव रखा कि बुधवार के बाजार से ही बुध बाजार का नाम पड़ा था। इसे यहां से हटाने का कोई औचित्य नहीं है वरना अन्य बाजार भी हटाने पड़ेंगे। उन्होंने सुझाव दिया कि जिन गली कूचों में दिक्कत हो रही है, केवल वहां से फड़ हटवा दिए जाएं और इन्हें मुख्य बाजार में शगुन चौराहा तक लगा दिया जाए। व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष गौरव चौहान ने विवाद समाप्त करने के लिए दोनों पक्षों की सहमति प्राप्त कर केवल अग्रवाल सभा और सनातन धर्म हिंदू इंटर कॉलेज तक ही सब्जी फड़ लगवाने और बाकी बचे फड़ों को शगुन चौराहा तक शिफ्ट करने का सुझाव दिया। शिकायतकर्ता अतिन अग्रवाल, सुमित सिंघल, तुषार अग्रवाल की बात को एसडीएम, ईओ ललित कुमार आर्य ने सुना तथा इस प्रस्ताव पर उपस्थित सभी अधिकारियों व व्यापारियों ने सहमति जताई और वहीं पर बाजार लगाने की अनुमति दी। व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष गौरव चौहान ने ईओ से कहा कि जहां पर बाजार लगेगा वहां पर नगर पालिका द्वारा पट्टी लगाई जाएगी तथा शगुन चौराहे व कोतवाली के गेट पर बाजार के दिन बैरिकेडिंग लगाकर दो चौकीदारों की व्यवस्था नगरपालिका व कोतवाली द्वारा की जाएगी। इस दौरान मीटिंग में शिवेंद्र बंधु गुप्ता, राजेंद्र चंद्र पांडे, हाजी मुख्तार सैफी, शाहनवाज खान, सुशील अग्रवाल, रुद्रदत्त शर्मा, शरद पूठिया , मौलाना अब्दुल रहमान, सरताज चंगेजी, ओम कुमार एडवोकेट व व्यापारी और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
मकान के स्लैब हटाने की मांग की
ठाकुरद्वारा। भाजपाइयों ने एसडीएम और ईओ को ज्ञापन देकर कहा कि लोगों ने घरों के सामने बड़े स्लैब डालकर अतिक्रमण कर लिया है जिससे नालियों की सफाई ठीक से नहीं हो पाती है और अतिक्रमण से वाहन निकलने में दिक्कत आती है। इसे तुड़वाने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।