ठाकुरद्वारा के व्यापारियों को किया सम्मानित
Moradabad News - ठाकुरद्वारा। गुरुवार को मुरादाबाद में आयोजित कार्यक्रम में ठाकुरद्वारा के व्यापारियों को सम्मानित किया गया।गुरुवार को मुरादाबाद में लघु उद्योग व्याप
ठाकुरद्वारा। गुरुवार को मुरादाबाद में आयोजित कार्यक्रम में ठाकुरद्वारा के व्यापारियों को सम्मानित किया गया। गुरुवार को मुरादाबाद में लघु उद्योग व्यापार मंडल के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ठाकुर रामवीर सिंह विधायक कुंदरकी उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेशाध्यक्ष अरुण गोयल उपस्थित रहे। विधायक ठाकुर रामवीर सिंह का स्वागत व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष गौरव चौहान ने फूलमाला पहनकर किया। साथ ही व्यापारियों को हो रही समस्याओं के बारे में बताया। विधायक ने जल्द ही निस्तारण करने का वादा किया। ठाकुरद्वारा से योगेश चौहान, पवन कुमार, प्रेम सिंह, पंकज चौहान, किरण शर्मा, राहुल चौहान, प्रदीप कुमार अमित चौहान को प्रदेश अध्यक्ष अरुण गोयल और विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने जिला अध्यक्ष गौरव चौहान को व्यापारिक हित में बेहतरीन कार्य किए जाने पर व्यापारी स्वाभिमान अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।