मेहनाज के रिकार्ड में खुली डिलीवरी की लापरवाही
ठाकुरद्वारा में नर्स के साथ रेप के मामले में मुख्य आरोपी डॉ.शाहनवाज की मददगार आशा कार्यकत्री मेहनाज की बर्खास्तगी के बाद, स्वास्थ्य विभाग ने पाया कि वह गर्भवती महिलाओं को निजी अस्पतालों में डिलीवरी के...
ठाकुरद्वारा में नर्स के साथ रेप की घटना सामने आने के बाद मामले के मुख्य आरोपी डॉ.शाहनवाज की मददगार आशा कार्यकत्री मेहनाज की बर्खास्तगी होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसका रिकॉर्ड खंगाला तो निजी अस्पतालों में डिलीवरी केस भेजने की लापरवाही सामने आई। मेहनाज की भूमिका रेपकांड की पीड़िता नर्स को मुख्य आरोपी डॉ.शाहनवाज के पास पहुंचाने के तौर पर सामने आई थी। मेहनाज के रिकार्ड में गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी सरकारी अस्पतालों में कराने की उपलब्धि शून्य मिली, जबकि उसकी तरफ से गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी के लिए निजी अस्पतालों में पहुंचाए के अनेकों मामले सामने आए। रेपकांड का मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग मेहनाज के खिलाफ कार्रवाई में जुट गया था। सीएमओ डॉ.कुलदीप सिंह ने मेहनाज की सेवा समाप्ति के लिए ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति को संस्तुति भेजी थी। समिति के अध्यक्ष के तौर पर ग्राम प्रधान की तरफ से इसे अनुमोदित किए जाने के बाद बर्खास्तगी की कार्रवाई कर दी गई। मेहनाज की तरह और भी जो आशाएं प्रसव के लिए गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल के बजाय निजी अस्पताल पहुंचाने के कार्य में लगी होंगी उनकी भी पूरी जांच कराकर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।