Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादThakurdwara Municipality Conducts Anti-Encroachment Drive Tensions Rise with Traders

नगर में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, सामान जब्त

ठाकुरद्वारा में नगर पालिका परिषद ने अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया। कई प्रमुख मार्गों पर सड़क किनारे रखे सामान को जब्त किया गया और अवैध खोके ध्वस्त किए गए। व्यापारियों और नगरपालिका कर्मचारियों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 13 Nov 2024 07:42 PM
share Share

ठाकुरद्वारा। नगर पालिका परिषद की टीम ने बुधवार को नगर में कई प्रमुख मार्ग, चौराहा और बस अड्डे पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर सड़क किनारे रखे सामान को जब्त किया। जेसीबी से कई अवैध खोके ध्वस्त किए गए। इस दौरान कई जगह व्यापारियों की ईओ और पालिका कर्मचारियों से नोकझोंक भी हुई। एसडीएम के आदेश पर बुधवार को नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। ईओ ललित कुमार आर्य के नेतृत्व में पालिका की टीम ने नगर के स्योहारा बस स्टैंड से अस्पताल रोड, बाबूराम पाल द्वार चौराहा, ढाल चौराहा, कबीर तिराहा और तिकुनिया बस स्टैंड से धोबियान मस्जिद चौराहा तक अभियान चलाकर अतिक्रमण कर सड़क के किनारे रखे सामान को जब्त कर लिया। कुरेशियान कब्रिस्तान तिराहा पर दो खोके जेसीबी से ध्वस्त कर दिए गए। बाबू रामपाल द्वारा चौराहा पर गगन के होटल से रसोई गैस सिलेंडर जब्त करने पर होटल स्वामी की कर्मचारियों से नोकझोंक भी हुई। इसके अलावा तिकोनिया बस स्टैंड पर नसीम पकोड़ी सेंटर पर भी टीम से तीखी नोकझोंक हुई।

ई-रिक्शा जब्त होता देख महिलाएं ने की टीम से नोकझोंक

ठाकुरद्वारा। नगर पालिका परिषद की टीम तिकोनिया बस स्टैंड पर पहुंची तो रोड पर बेतरतीब खड़े ई-रिक्शा चालकों को घेरने का प्रयास किया। इस दौरान एक ई-रिक्शा पर सवार महिलाओं की पालिका कर्मचारियों से नोकझोंक हो गई। बाद में टीम वहां से चली गई।

नहीं हटाया गया प्राइवेट बस स्टैंड

ठाकुरद्वारा। उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का आदेश देते समय सबसे ज्यादा बल बाबूराम पाल द्वारा चौराहा से प्राइवेट बस स्टैंड हटाने के लिए निर्देशित किया था लेकिन बुधवार को अभियान चलाते समय बस स्टैंड को हटाने का कोई भी प्रयास नहीं किया गया।

साप्ताहिक पैठ के फड़ हटाने को लेकर व्यापारी आए आमने-सामने

ठाकुरद्वारा। व्यापारी अतिन अग्रवाल सहित कई व्यापारियों ने कोतवाली पहुंचकर शिकायत की कि बुध बाजार की सप्ताहिक पैठ कोतवाली चौराहा से डाकखाना चौहारा तक लगने से क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस पर रोक लगाई जाए। व्यापारी नेता शिवेंद्र गुप्ता फड़ व्यापारियों के पक्ष में आ गए और सप्ताहिक पैठ हटाने का विरोध किया। इसे लेकर व्यापारी नेता शिवेंद्र गुप्ता और अतिन अग्रवाल के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। कई व्यापारियों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम प्रीति सिंह से मांग की कि गरीबों के हित में इस बाजार को नहीं हटना चाहिए। एसडीएम ने केवल इसी बुधवार को पैठ लगाने की छूट दी। कहा कि क्षेत्र के लोग विरोध कर रहे हैं इसलिए अगले बुधवार से पैठ नहीं लगाई जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें