सड़क किनारे खड़े वाहनों पर पालिका ने लगाया लॉक
ठाकुरद्वारा में, एसडीएम प्रीति सिंह के निर्देश पर नगर पालिका परिषद ने अवैध वाहन पार्किंग के खिलाफ अभियान चलाया। मंगलवार को कोतवाली चौराहा पर पांच वाहनों को लॉक कर जुर्माना वसूला गया। अधिकारियों का...
ठाकुरद्वारा। एसडीएम प्रीति सिंह के आदेश पर नगर पालिका परिषद प्रशासन लगातार अभियान चलाए हुए हैं। मंगलवार को नगर पालिका परिषद की टीम ने कोतवाली चौराहा पर अवैध रूप से पार्क किए गए पांच वाहनों को लॉक लगाकर जुर्माना वसूल किया। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद ललित कुमार आर्य ने बताया कि काफी लंबे समय से सड़कों के किनारे अवैध रूप से वाहन पार्क कर यातायात के लिए खतरा पैदा करने के बारे में शिकायत की जा रही थी। पूर्व पालिका सदस्य राजेंद्र चंद्र पांडे ने सीएम पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई थी। एसडीएम प्रीति सिंह के आदेश पर नगर पालिका परिषद की टीम ने कोतवाली के पीछे और कोतवाली चौराहा पर सड़क के किनारे वाहनों की अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान चलाकर पांच कार लॉक कर दी। इन कार चालकों से जुर्माना वसूलने के बाद ही लॉक खोला गया। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि अभी फिलहाल चेतावनी के रूप में कार्रवाई की गई है आगे वहां सीज करने के कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।