Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsThakurdwara Farmer Catches Thief Stealing Irrigation Engine Police Arrests

इंजन चोरी करते एक गिरफ्तार, जेल भेजा

Moradabad News - ठाकुरद्वारा में एक किसान ने अपने खेत से सिंचाई के लिए रखा इंजन ई-रिक्शा में चोरी करते हुए एक आरोपी को पकड़ लिया। किसान ने अपने पड़ोसी की मदद से आरोपी को पुलिस के हवाले किया। आरोपी का नाम मोवीन है, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 2 Feb 2025 06:53 PM
share Share
Follow Us on
इंजन चोरी करते एक गिरफ्तार, जेल भेजा

ठाकुरद्वारा। सिंचाई के लिए खेत पर रखा इंजन ई-रिक्शा में भरकर चोरी कर ले जाते एक आरोपी को खेत स्वामी ने पड़ोसी की मदद से पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। नगर के मोहल्ला बंजारान निवासी यासीन पुत्र छिद्दा का खेत संगम मैरिज हॉल के पास स्थित है। आरोप है कि उसके खेत पर सिंचाई के लिए रखा इंजन एक व्यक्ति ई-रिक्शा में भरकर चोरी कर ले जा रहा था। खेत स्वामी ने अपने पड़ोसी प्रदीप की मदद से आरोपी को पड़कर पुलिस को सौंप दिया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम मोवीन पुत्र शौकीन निवासी मोहल्ला अल्ली खां चौक काशीपुर जिला उधमसिंह नगर बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें