Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादThakurdwara Development Officer Expresses Anger Over Delay in Construction of Anganwadi Centers

विकास कार्यों में लापरवाही न बरतने के दिए निर्देश

ठाकुरद्वारा में खंड विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत और ग्राम विकास अधिकारियों की बैठक में निर्माण कार्य में ढिलाई पर नाराजगी जताई। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों की कायाकल्प योजना और कूड़ा संग्रह केंद्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 21 Nov 2024 06:51 PM
share Share

ठाकुरद्वारा। खंड विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत और ग्राम विकास अधिकारियों की बैठक में कड़ी नाराजगी जताई। कहा कि कायाकल्प योजना में आंगनबाड़ी केंद्रों पर निर्माण कार्य में ढिलाई बरती जा रही है। आरआरसी केंद्र का निर्माण शुरू न किए जाने पर भी आपत्ति जताई और शीघ्र निर्माण कराने के आदेश दिए। क्षेत्र पंचायत कार्यालय में खंड विकास अधिकारी सुरेश चंद्र गुप्ता ने सहायक विकास अधिकारी योगेंद्र सिंह की मौजूदगी में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए पाया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत रूपपुर टंडोला, मोहिद्दीनपुर माफी, मानावाला और विजय रामपुर में कूड़ा संग्रह केंद्र आरआरसी सेंटर का निर्माण नहीं हुआ है। ग्राम पंचायत अधिकारी ने बताया कि रूपपुर में प्रभावशाली लोगों ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है। नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुंच कर कब्जा हटाने के निर्देश भी दिए लेकिन कब्जा न हटा कर प्रधान लेखराज सिंह को धमकाया जा रहा है। इसके अलावा कई आंगनबाड़ी केंद्रों पर कायाकल्प योजना के तहत कार्य नहीं किया जा रहा है।

खंड विकास अधिकारी ने सभी ग्राम पंचायत और ग्राम विकास अधिकारियों को विकास कार्य में लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। बैठक में रजनीश चौहान, ऋषिका सिंह, कविता चौधरी, जय लाल शर्मा, मुकेश यादव आदि मौजूद रहे। संचालन एडीओ पंचायत योगेंद्र सिंह ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें