Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsThakurdwara Demand to Set Up Market in Madarsa Rejected by Police Administration

मुंडो रोड पर ही लगेगा शनि बाजार

Moradabad News - ठाकुरद्वारा में मदरसा अंसारियान में बाजार लगाने की मांग को पुलिस प्रशासन ने खारिज कर दिया। एसडीएम प्रीति सिंह ने कहा कि शिक्षण संस्था में बाजार लगाने का कोई औचित्य नहीं है। व्यापारी नेताओं ने प्रशासन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 30 Dec 2024 09:10 PM
share Share
Follow Us on

ठाकुरद्वारा। शनि बाजार को मदरसा अंसारियान में लगवाने की मांग को लेकर पुलिस प्रशासन ने कड़ा रूप अपनाते हुए मांग को सिरे से खारिज कर दिया। एसडीएम ने कहा कि मदरसे में बाजार लगा तो हाईवे पर जाम लगने से नहीं रोका जा सकेगा। शिक्षण संस्था में बाजार लगाने का कोई औचित्य नहीं है। बाजार मुंडो रोड पर ही लगवाया जाएगा। सोमवार को तहसील सभागार में एसडीएम प्रीति सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा और नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी ललित कुमार आर्य के अलावा व्यापारी और भाजपा नेता मौजूद रहे। मदरसा परिसर में बाजार लगवाने की मांग को एसडीएम ने यह कहते हुए सिरे से खारिज कर दिया कि पुलिस प्रशासन मदरसा परिसर में बाजार लगवाने के बिल्कुल पक्ष में नहीं है। मदरसा शिक्षण संस्था है यहां केवल शिक्षा दी जानी चाहिए। मदरसा परिसर में बाजार लगा तो हाईवे पर जाम लगने से नहीं रोका जा सकेगा। कुछ व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन के रूप का विरोध करने का प्रयास करते हुए कहा कि बसों के खड़ा होने से भी जाम लगता है तो एसडीएम बुरी तरह भड़क गईं और सख्त लहजे में कहा कि यहां राजनीति न करो। मुंडो रोड पर सड़क के किनारे बाजार लगवाने से पूर्व टीन शेड डलवाने की मांग को खारिज कर दिया। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मुकेश चौधरी धर्मेंद्र पाल और महामंत्री मुकेश चौधरी ने कहा कि पुलिस प्रशासन का निर्णय बहुत अच्छा है। इसका विरोध करने का कोई औचित्य नहीं है। व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरव चौहान, भाजपा पूर्व नगर अध्यक्ष उमेश गुप्ता एडवोकेट, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष नगर पालिका किफायत उल्ला खान आदि मौजूद रहे।

बैठक के बाद व्यापारियों ने पूर्व पालिका अध्यक्ष हाजी लियाकत अंसारी के नेतृत्व में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद ललित कुमार का घेराव कर विरोध किया कि जब शिक्षण संस्था में बाजार लगाने का विरोध पुलिस प्रशासन कर रहा है तो मुस्लिम इंटर कॉलेज के मैदान में बाजार क्यों लगे दिया जा रहा है। अधिशासी अधिकारी ने इसके जवाब में कहा कि छात्रावास की भूमि हाईवे के निकट नहीं है इसलिए व्यापारी वाहन बाजार लगा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें