Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादThakurdwara Anti-Encroachment Drive Begins Warnings Issued and Fines Collected

नगर में आज चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान

ठाकुरद्वारा में अतिक्रमण हटाओ अभियान बुधवार से शुरू होगा। मंगलवार को नगर पालिका परिषद ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी और जुर्माना वसूला। टैक्सी स्टैंड को स्थानांतरित करने के निर्देश भी दिए गए। बुधवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 12 Nov 2024 08:08 PM
share Share

ठाकुरद्वारा। अतिक्रमण हटाओ अभियान बुधवार से चलेगा। मंगलवार को नगर पालिका परिषद की टीम ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देने के साथ ही जुर्माना वसूला और टैक्सी में बस स्टैंड को शिफ्ट करने के निर्देश दिए। अतिक्रमण सम्बंधित शिकायत के समाधान के लिए उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में मंगलवार को नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी ललित आर्य के नेतृत्व में टीम ने नगर पालिका परिषद कार्यालय से अस्पताल रोड होते हुए बाबू रामपाल द्वार चौराहा तक अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देने का अभियान चलाया। अतिक्रमण करने वालों से जुर्माना भी वसूल किया। इस दौरान टैक्सी स्टैंड और शरीफ नगर सुरजन नगर जसपुर और काशीपुर बस स्टैंड शिफ्ट करने के लिए निर्देशित किया गया। अधिशासी अधिकारी ललित कुमार आर्य ने बताया कि मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान नहीं चलाया गया केवल चेतावनी दी गई। बुधवार को दो बजे से अतिक्रमण हटाओ अभियान भारी पुलिस बल की मौजूदगी में चलाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें