टेंपो चालकों ने बस मुंशी को किया लहूलुहान
Moradabad News - मुरादाबाद में टेंपो चालकों ने बस के आगे टेंपो लगाकर सवारियां भरने का विरोध करने पर बस मुंशी नसीम के साथ मारपीट की। नसीम गंभीर रूप से घायल हो गया और उसने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।...
बस के आगे टेंपो लगाकर जबरन सवारियां भरने का विरोध करने पर टेंपो चालकों ने बस मुंशी के साथ मारपीट कर दी, जिससे बस मुंशी गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। नगर के मोहल्ला नई बस्ती वार्ड नंबर-17 निवासी नसीम पुत्र कालू काशीपुर मुरादाबाद हाईवे पर चलने वाली प्राइवेट बसों का मुंशी है। शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे नसीम कुरैशी ने तिकोनिया बस स्टैंड पर एक टेंपो चालक के बस के आगे टेंपो लगाकर जबरन सवारियां बैठाने का विरोध किया तो टेंपो चालक और उसके अन्य साथियों ने उसे मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।