कुंदरकी में कूड़ा डालने पर किशोरी के साथ छेड़छाड़
Moradabad News - थाना क्षेत्र के महलौली गांव में कूड़ा डालने के विवाद में किशोरी के साथ छेड़छाड़ की और विरोध पर आग से जला देने की धमकी तक दे...
थाना क्षेत्र के महलौली गांव में कूड़ा डालने के विवाद में किशोरी के साथ छेड़छाड़ की और विरोध पर आग से जला देने की धमकी तक दे डाली। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गांव के तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।
रिपोर्ट के मुताबिक किशोरी शाम 5:30 बज़े कूड़ा डालने के लिए गई थी। तभी गांव निवास गुफरान ने किशोरी से कूड़ा डालने को मना किया। किशोरी ने कहा कि 10 वर्षों से यहीं पर कूड़ा डाल रहा हैं। आरोप है इसके बाद गुफरान ने किशोरी से छेड़छाड़ शुरू कर दी। किशोरी ने जब इसका विरोध किया तो जलाने की धमकी दे डाली। पीड़िता ने परिजनों को आपबीती बताई। परिजन भी पहुंच गए तब गुफरान , उस्मान व रेहान ने अपशब्द बोलकर जान से मारने की धमकी दी। एसओ सन्दीप कुमार ने कहा कि तहरीर पर गुफरान पुत्र उस्मान , उस्मान पुत्र हलीम व रेहान पुत्र अहसान पर मुकदमा दर्ज़ कर विवेचना शुरू कर दी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।