Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsTeenager hanged in domestic quarrel dies

घरेलू कलह में किशोरी ने लगाई फांसी, मौत

Moradabad News - कोतवाली क्षेत्र के गांव वीरमपुर में गुरुवार रात किशोरी ने घरेलू कलह के चलते फांसी लगा ली। परिजनों ने उसे फंदे से नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 24 July 2020 06:13 PM
share Share
Follow Us on

कोतवाली क्षेत्र के गांव वीरमपुर में गुरुवार रात किशोरी ने घरेलू कलह के चलते फांसी लगा ली। परिजनों ने उसे फंदे से नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बीरमपुर निवासी मुनेश कश्यप गाजियाबाद में मजदूरी करते हैं। घर पर उनकी मां बाला, पिता बाबूराम मुनेश की पत्नी सोनिया और 16 वर्षीय बेटी नीतू सहित चार बच्चे रहते हैं। परिजनों ने बताया कि गुरुवार रात सभी लोगों खाना खाकर सो गए थे। रात करीब तीन बजे नीतू की मां सोनिया की नींद खुली तो उसने बेटी को साड़ी के सहारे फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखा। इस बीच चीख पुकार पर उसकी सास बाला व सोनिया ने साड़ी फाड़ कर उसे नीचे उतारा। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मौत का कारण पारिवारिक कलह बताया गया। मामले को लेकर दादा बाबूराम पुत्र केसरी सिंह ने कोतवाली में सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक चार बहनें और एक भाई में सबसे बड़ी थी। किशोरी की मौत के बाद परिवार में सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें