Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsTeenager Attempts Suicide Over Boyfriend s Refusal to Marry

प्रेम प्रसंग में किशोरी ने पिया टॉयलेट क्लीनर, गंभीर

Moradabad News - मझोला थाना क्षेत्र में एक किशोरी ने अपने प्रेमी के शादी से इंकार करने पर टॉयलेट क्लीनर पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल से हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया। किशोरी ने एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 2 Jan 2025 02:25 AM
share Share
Follow Us on

मझोला थाना क्षेत्र में किशोरी ने प्रेमी के शादी से इंकार करने पर टॉयलेट क्लीनर पीकर जान देने की कोशिश की। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल से हायर मेकिल सेंटर के रेफर किया गया है। थाना मझोला के एक मोहल्ले में रहने वाली किशोरी का पिता ऑटो चालक है। किशोरी उसके छह संतानों में दूसरे नंबर की है। बताया गया कि बुधवार दोपहर किशोरी कमरे में बैठकर रो रही थी। थोड़ी देर बाद उठी और टॉयलेट में जाकर वहां रखा टॉयलेट क्लीनर पी ली। थोड़ी देर में ही उसकी हालत बिगड़ने लगी तो मां आसपड़ोस के लोगों की मदद से उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंची। जहां इमरजेंसी वार्ड में उसका उपचार किया गया। किशोरी के हाथ में एक सुसाइड नोट भी मिला। जिसमें युवने मायूसी भरी बातें लिखी थीं और यह भी लिखा था कि प्रेमी की बहनों ने बोला है कि तू मर जा हमारा कुछ नहीं कर सकती है। फिलहाल जिला अस्पताल से किशोरी को हायर मेडिकल सेँटर के लिए रेफर कर दिया गया। परिजन उसे दिल्ली रोड के निजी अस्पताल में भर्ती कराए हैं। इस संबंध में पूछने पर एसएचओ मझोला मोहित चौधरी ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। किशोरी के परिजन उसका उपचार करा रहे हैं। तहरीर मिलने पर जांच करके नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें