Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsTeen Abduction and Gang Rape Three Arrested in Kanth Police Raid

किशोरी से गैंगरेप के तीन आरोपी गिरफ्तार, जेल

Moradabad News - कांठ थाना पुलिस ने एक किशोरी के अगवा कर गैंगरेप करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। किशोरी की मां ने चार युवकों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। आरोपियों ने किशोरी को बाइक पर बिठाकर एक घर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 28 Oct 2024 08:17 PM
share Share
Follow Us on

किशोरी को अगवा कर गैंगरेप करने के मामले में कांठ थाना पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मुकदमे में नामजद चौथे आरोपी की तलाश में पुलिस टीम लगी है। आरोपियों के खिलाफ किशोरी की मां ने केस दर्ज कराया था। कांठ थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी 16 वर्षीय किशोरी की मां ने रविवार को चार युवकों के खिलाफ बेटी को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म करने का केस दर्ज कराया था। महिला ने बताया कि उसकी बेटी के पास शनिवार रात करीब 12:30 बजे प्रिंस नाम के युवक ने कॉल किया। इसके बाद मोहल्ला पट्टी वाला निवासी मुकुल और महमूदपुर निवासी हर्ष बाइक पर किशोरी के घर के बाहर आ गए। आरोपी किशोरी को बाइक पर बैठाकर अपने साथ चौक बाजार निवासी विवेक शर्मा के घर ले गए। आरोप है कि वहां विवेक के कमरे में किशोरी को कॉल करने वाला प्रिंस भी मौजूद था। विवेक और प्रिंस ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। बाद में किशोरी को घर के बाहर छोड़ दिया। किसी तरह वह घर पहुंची और मां को आपबीती सुनाई। यह भी बताया कि आरोपी प्रिंस, हर्ष और मुकुल पहले भी उससे दुष्कर्म कर चुके हैं। सीओ कांठ अपेक्षा निंबाडिया ने बताया कि तहरीर के आधार पर चारों नामजद आरोपियों के खिलाफ गैंग रेप और पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। रविवार रात ही एसएसआई सुभाष चंद्र की टीम ने इस मामले में तीन नामजद आरोपी मोहल्ला पट्टी वाला निवासी मुकुल, चौक बाजार बाजार निवासी विवेक और खलीलपुर कद्दीम निवासी प्रिंस उर्फ वंश विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को तीनों को कोर्ट में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया। मुकदमें में नामजद चौथे आरोपी हर्ष की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें