Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsTeen Abducted and Assaulted Police Take Action Against Accused in Thakurdwara

शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म

Moradabad News - ठाकुरद्वारा के कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने 16 वर्षीय नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगा लिया। आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 17 Jan 2025 08:03 PM
share Share
Follow Us on

ठाकुरद्वारा। कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी युवक ने नाबालिग युवती को युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। इसके बाद शादी का झांसा देकर आरोपी युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के पिता ने तहरीर देकर कोतवाली पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री(16) को गांव का ही एक युवक बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। आरोप है कि जहां पूरी रात दुष्कर्म किया। सुबह में उसकी पुत्री को घर के बाहर छोड़कर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। पीड़िता ने पूरी घटना की जानकारी अपने परिजनों को बताई। परिजनों ने रानीनागल चौकी प्रभारी को तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। रानीनागल चौकी इंचार्ज रोहित कुमार ने दुष्कर्म के आरोपी को हिरासत में लेकर विधि कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें