तकनीकी अंग्रेजी शब्द देवनागिरी लिपि में लिखे जाएं

शुक्रवार को डीआरएम कार्यालय सभागार में आयोजित राजभाष क्रियान्वयन समिति की बैठक में हिंदी को आम बोल-चाल से लेकर कार्यालय की भाषा के रूप में स्थापित करने का संकल्प लिया...

हिन्दुस्तान टीम मुरादाबादFri, 29 Dec 2017 07:36 PM
share Share

शुक्रवार को डीआरएम कार्यालय सभागार में आयोजित राजभाष क्रियान्वयन समिति की बैठक में हिंदी को आम बोल-चाल से लेकर कार्यालय की भाषा के रूप में स्थापित करने का संकल्प लिया गया।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे एडीआरएम शरद श्रीवास्तव ने समिति के सदस्यों के साथ सभी विभाग प्रमुखों को हिंदी के प्रोत्साहन को लेकर विभाग की शर्त समझाई। कहा, रेलवे के इंजीनियरिंग मामलों से लेकर अंग्रेजी के तकनीकी शब्दों को भी देवनागिरी लिपि में लिखा जाए। समिति की ओर से मुरादाबाद संरक्षा शाखा को हिंदी के प्रोत्साहन के प्रयास के लिए विभाग की ओर से शिल्ड प्रदान किया गया। बैठक में सभी शाखा अफसरों के साथ समिति के सदस्य मौजूद रहे। विभाग की ओर से पुनीत सिंह ने समिति के काम-काज का विवरण रखा गया। सदस्यों ने हिंदी को दस प्रतिशत व्यवहार में लाने का संकल्प लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें