डीबीटी, फोटो अपलोडिंग को लेकर दिए निर्देश
बिलारी में बीआरसी कैंप पर प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई, जिसमें निपुण भारत और नेट परीक्षा के दिशा-निर्देश दिए गए। खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों की चुनावी ड्यूटी पर भी चर्चा की। उन्होंने डीबीटी, फोटो...
बिलारी। नगर के बीआरसी कैंप पर प्रधानाध्यापकों की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें प्रधानाध्यापक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। खंड शिक्षा अधिकारी अजहरे आलम ने कहा कि निपुण भारत जोकि दिसंबर में परीक्षा होनी है,इसके अलावा नेट परीक्षा जोकि नवंबर में होनी है,परख परीक्षा पर भी दिशा निर्देश दिए गए। सरकार द्वारा शिक्षा के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों को बेहतर रूप देने को चर्चा की गई। कुंदरकी में हो रहे उपचुनाव में शिक्षकों की चुनावी ड्यूटी पर चर्चा की गई, बताया कि किस तरह से शिक्षण कार्य चुनाव के दौरान चल सकेगा। इसके अलावा खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापक को निर्देश देकर कहा कि डीबीटी, फोटो अपलोडिंग, उपभोग अपलोडिंग, शिक्षक डायरी, शिक्षक संदर्शिका, एफएलएन कायाकल्प आदि के बारे में विशेष निर्देश दिए गए। राज्य शैक्षिक परियोजना के दिशा निर्देश के तहत कार्यों को पूरा करने आगामी परीक्षाओं की तैयारी करने को कहा गया। इस मौके पर भारी तादात में प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।