नारायन कॉलेज बरेली के एमडी ने तहसील क्षेत्र के शिक्षकों का किया सम्मान
नारायन कॉलेज बरेली में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें नई शिक्षा नीति के बारे में जानकारी दी गई। एमडी शशि भूषण ने बताया कि युवाओं को नए कोर्सों की जानकारी नहीं है, जबकि एयरलाइन, होटल...
कांठ। नारायन कॉलेज बरेली के तत्वावधान में डीएसएम इंटर कॉलेज के हॉल में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज के एमडी शशि भूषण ने नई शिक्षा नीति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहले इंटर और एमए पास लोगों को नौकरी मिलती थी लेकिन आज युवाओं को नए कोर्सों के बारे में कोई जानकारी नहीं है जिस और युवाओं का रुझान है उस क्षेत्र में नौकरी की संभावनाएं लगभग समाप्त हो चुकी हैं। उन्होंने अपने स्कूल के एयरलाइन होटल मैनेजमेंट और फैशन से जुड़े तीन कोर्सों की जानकारी देते हुए बताया कि इन क्षेत्रों में इस समय ज्यादा स्कोप है। इस दौरान उन्होंने तहसील क्षेत्र के इंटर कॉलेज जीआईसी सलेमपुर के प्रधानाचार्य डॉक्टर अनुज अग्रवाल, बिहारी आदर्श कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य शिक्षा देवी चंद्रप्रभा, केसर जहां से प्रधानाचार्य पंकज कुमार, डीएसएम इंटर कॉलेज से उप प्रधानाचार्य आरके राठौर, पब्लिक इंटर कॉलेज से दानवीर सिंह, महाराजा सूर्य सेन इंटर कॉलेज से उमेश कुमार आदि सहित प्रधानाचार्यों और शिक्षको को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कॉलेज की कोऑर्डिनेटर निशि चौधरी, कार्यक्रम संयोजिका सुमन गंगवार, अपूर्वा सक्सेना, वैशाली कश्यप, शिवांगी, प्रिया प्रजापति आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।