Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsTeacher Accuses Husband of Assault and Threats Case Filed in Chandauli

शिक्षिका ने शिक्षक पति पर दर्ज कराया मारपीट का केस

Moradabad News - चंदौली जिले की शिक्षिका ने अपने पति पर मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि पति ने मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बनाया। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज किया है। शिक्षिका अलग...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 23 Feb 2025 08:52 PM
share Share
Follow Us on
शिक्षिका ने शिक्षक पति पर दर्ज कराया मारपीट का केस

मझोला थाना क्षेत्र निवासी निवासी शिक्षिका ने अपने शिक्षक पति पर मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार मुकदमा वापस लेने के लिए भी आरोपी ने दबाव बनाया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति पर केस दर्ज किया है। चन्दौली जिले के मुगलसराय नई बस्ती निवासी दीप्ति बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापिका है और बिलारी क्षेत्र के भूड़ावास उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात हैं। दीप्ति ने मझोला पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पति भी उसी स्कूल में तैनात है। दीप्ति के अनुसार उसने पति पर केस करा रखा है, जिसका मुकदमा चंदौसी में चल रहा है। इसी कारण वह पति से अलग मानसरोवर कालोनी में पीजी में रहती है। पीड़िता के अनुसार बीते 20 फरवरी को पति ने उसे भरोसा दिया कि अब झगड़ा नहीं करेगा और उसे खुशहालपुर स्थित अपने मकान पर ले गया। आरोप लगाया कि घर पहुंचते ही कमरे में बंद करके पति ने उसके ऊपर मुकदमा वापस देने के लिए दबाव बनाया। मना करने पर मारपीट की। आरोपी के भाई और भतीजे ने भी पीड़िता को धमकाया। पुलिस के आने पर आरोपी पति वहां से भाग निकला। एसएचओ मझोला मोहित चौधरी ने बताया कि शिक्षिका की तहरीर पर आरोपी पति पंकज कुमार के खिलाफ मारपीट और धमकी में केस दर्ज किया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें