घर जाने की जल्दी में क्लासरूम में बंद किया बेजुबान
कुंदरकी में एक शिक्षक ने घर जाने की जल्दी में कुत्ते को क्लासरूम में बंद कर दिया। 24 घंटे बाद बच्चे कुत्ते की भौंकने की आवाज सुनकर ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीणों ने मिलकर काफी प्रयास के बाद कुत्ते...
कुंदरकी। शनिवार को घर जाने की जल्दी में शिक्षक कुत्ते को ही क्लासरूम में बंद कर चले गए। 24 घंटे बाद रविवार को जब बच्चे स्कूल की ओर खेलने गए तो उन्होंने भूखे-प्यासे बेजुबान की भौंकने की आवाज सुनी। बाद में बच्चों ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। इसके बाद ग्रामीणों ने जतन कर किसी तरह कुत्ते को क्लासरूम से बाहर निकाला। स्कूल की प्रधानाचार्य का कहना है कि वह शनिवार को स्कूल टाइम में ही एबीएसए ऑफिस गई थीं। इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। कुंदरकी ब्लॉक क्षेत्र के मैनाठेर स्थित कम्पोजिट विद्यालय में शनिवार को शिक्षक घर जाने की जल्दी में आवारा कुत्ते को क्लासरूम में बंद कर गए। स्कूल में बंद बेजुबान भूखा प्यासा चिल्ला रहा। 24 घंटे बाद रविवार को स्कूल की ओर खेलने पहुंचे बच्चों ने कुत्ते की भौंकने की आवाज सुनी। बच्चों ने देखा कि स्कूल की क्लासरूम के विंडो से एक कुत्ता भौंक रहा है। बच्चों ने स्कूल में बंद कुत्ते की जानकारी ग्रामीणों को दी। आनन-फानन ग्रामीण मौके पर पहुंचे और स्कूल में बंद कुत्ते को देखा। बेजुबान को अंदर भूखा प्यासा देखकर लोगों का दिल पसीज गया। उन्होंने उसे स्कूल से बाहर निकालने के लिए प्रयास किया, लेकिन स्कूल के कमरे में बाहर से ताला लगा हुआ था। इससे उसे कैसे बाहर निकालें इस पर बड़ा विचार चला। ग्रामीणों ने शिक्षकों की लापरवाही पर खासा आक्रोश जताया। इसके बाद स्कूल के कमरे में बंद कुत्ते को निकालने के लिए ग्रामीणों ने काफी प्रयास किया। लेकिन काफी समय के बाद भी कुत्ते को बंद कमरे से बाहर नहीं निकाला जा सका। भूख-प्यास से चिल्ला रहे कुत्ते को ग्रामीणों द्वारा भोजन खिलाकर पानी की व्यवस्था की गई है। इसके बाद शाने आलम और फिरासत पाशा समेत अन्य ग्रामीणों ने घंटों की मशक्कत के बाद क्लासरूम में लगे विंडो के सरिये काटकर किसी तरह कुत्ते को बाहर निकाला।
मामले में स्कूल की प्रधानाचार्य वंदना शर्मा का कहना है कि वह कल स्कूल टाइम में ही किसी काम से एबीएसए ऑफिस गई थीं। स्कूल में कुत्ता बंद होने के मामले में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।