आखिरी दो दिन ऑनलाइन से जमकर बरसा आयकर
Moradabad News - अग्रिम आयकर की तीसरी किस्त जमा करने की अंतिम तारीख पर लोगों ने बड़ी संख्या में आयकर का भुगतान किया। एक दिन में दो अरब से अधिक राशि जमा हुई। बैंकों के बंद होने के कारण ऑनलाइन पेमेंट का विकल्प ही बचा।...
अग्रिम आयकर की तीसरी किस्त जमा होने की आखिरी तारीख पर बड़ी संख्या में लोगों ने आयकर के खजाने में टैक्स बरसाया। एक ही दिन में दो अरब से ज्यादा का धन अग्रिम आयकर की तीसरी किस्त के रूप में बरसा। डिस्ट्रिक्ट इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के चेयरमैन एके सिंघल ने बताया कि इस बार दूसरा शनिवार और फिर रविवार को अवकाश होने के चलते अग्रिम आयकर जमा करने के लिए लोगों के पास सिर्फ ऑनलाइन पेमेंट का विकल्प ही रहा। बैंक बंद रहने से कई लोगों को दिक्कत हुई। टैक्स अधिवक्ता गौरव गुप्ता ने बताया कि खुद से ऑनलाइन पेमेंट नहीं कर पाने वाले आयकरदाताओं ने अपने सीए या टैक्स अधिवक्ता के माध्यम से अग्रिम आयकर की तीसरी किस्त जमा कराई। जो लोग अंतिम तारीख पर किस्त जमा करने से रह गए ,उन्हें अगले ही दिन इसे जमा कराने के लिए एक फीसदी का ब्याज चुकाना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।