युवा दिवस संगोष्ठी के उत्कृष्ट वक्ताओं को सम्मानित किया
Moradabad News - स्वामी विवेकानंद जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस पर कपूर कंपनी के मंडल कार्यालय में युवा संगोष्ठी आयोजित की गई। मंडल अध्यक्ष मनोज शर्मा ने अध्यक्षता की। वक्ताओं ने युवाओं की सामाजिक सुधार में भूमिका पर...
स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस पर कपूर कंपनी स्थित मंडल कार्यालय पर नरमू की ओर से युवा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मंडल अध्यक्ष मनोज शर्मा ने अध्यक्षता की। संचालन हेडक्वार्टर शाखा के शाखा संयोजक शुभम भंडारी ने की, स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि युवाओं ने आदिकाल से ही समाज की कुरीतियों को खत्म करने के लिए अग्रणी भूमिका निभाई है। इन दिनों सरकार भारतीय रेल को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी कर रही है। ऐसे में युवाओं को अपने अधिकारों की रक्षा के साथ-साथ भारतीय रेल को भी बचाने का काम करना होगा। मंडल युवा प्रभारी/सहायक मंडल मंत्री कुंवर सुहेल खालिद, दीपक यादव, खेमपाल सिंह ने सभी को राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं दी।
संगोष्ठी समापन के पश्चात युवाओं को उत्कृष्ट वक्तव्य के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शाखा मंत्री विनेश ठाकुर, राकेश बलोदी, राजपाल सिंह, शाखा अध्यक्ष समीर माथुर, अनिल सोनी, मुकेश कुमार चौबे, दीपक कुमार, सरोज सिंह, सीताराम सिंह, गफ्फार खान, अंशुल, शाहरुख, राकेश त्यागी, अरविंद, परिमल श्रीवास्वत, देशराज सिंह, राठौर सिंह, दीपक, कमल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।