Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsSuspicious Death of Newlywed in Aaka Bikhnapur Allegations of Dowry Murder

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, शव पंखे से लटका मिला

Moradabad News - गांव अक्का भीखनपुर में नवविवाहिता रूबी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव कमरे के पंखे पर लटका मिला। परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 24 Feb 2025 09:17 PM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, शव पंखे से लटका मिला

गांव अक्का भीखनपुर में सोमवार को नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विवाहिता का शव कमरे की छत के पंखे पर लटका मिला। प्रभारी निरीक्षक शरद मलिक ने मौके पर पहुंचकर घटना की सूचना विवाहिता के परिजनों और उच्चाधिकारियों को दी गई। विवाहिता के पिता शराफत अली पुत्र नसीर शाह ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस को दी तहरीर में शराफत अली ने कहा कि 9 जून 24 को बेटी रूबी का विवाह भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव अक्का भीखनपुर निवासी मोसीम के बेटे मोहसिन के साथ किया था। विवाह मे 9 लाख रुपये खर्च किए थे। आरोप है कि बेटी के ससुराल वाले पति मोहसिन, ससुर मोरसीम, सास सरवरी, जेठ उवैस, जेठानी नजराना, ननद निदा, दान दहेज से संतुष्ट नहीं थे। वह दो लाख रुपये नकदी और बुलेट मोटरसाइकिल लाने की मांग को लेकर बेटी का शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न कर रहे थे। सोमवार को आरोपियों ने एक साथ होकर बेटी की गला घोटकर हत्या कर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया। एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह और एसपी/सीओ ठाकुरद्वारा अमरिंदर सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें