Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादSuspicious Death of Married Woman in Bilari Family Accuses In-Laws of Dowry Murder

घर में फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव

बिलारी के गांव नौसना में एक विवाहिता का शव घर में फंदे से लटका मिला। मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। विवाहिता के पति ने उसे फंदे से लटका पाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 7 Nov 2024 08:29 PM
share Share

बिलारी। कोतवाली क्षेत्र के गांव नौसना में विवाहिता का शव घर में फंदे से लटका मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, मायके पक्ष के लोगों ने तहरीर देकर ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बिलारी के गांव नौशना के रहने वाले युवक की शादी पांच साल पूर्व जिला रामपुर के थाना सैफनी के गांव चौकोनी निवासी हप्पू पुत्र बद्री की पुत्री 26 वर्षीय नन्ही के साथ हुई थी। दोनों के एक ढाई साल व एक एक साल की बेटी भी है। पति गुरुवार दोपहर के समय किसी काम से बाहर गया था। शाम को लौटा तो पत्नी को आवाज दी। बाद में कमरे में झांककर देखा तो उसका शव साड़ी की मदद से फंदे से लटका था। आनन फानन अन्य ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतारा। बाद में मायके पक्ष के लोगों और पुलिस को सूचना दी। विवाहिता के पिता हप्पू भारी तादाद में लोगों के साथ गांव पहुंच गए। इस बीच हंगामा खड़ा हो गया, उन्होंने दहेज हत्या का आरोप लगाया। इससे पहले कोतवाली प्रभारी लखपत सिंह ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक जांच की। वहीं, शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में विवाहिता के पिता हप्पू ने कोतवाली में पति, ससुर, जेठ, देवर के विरुद्ध कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करने को तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी लखपत सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें