अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का अल्पसंख्यक दर्जा बरकरार रखने पर खुशी
Moradabad News - सुप्रीम कोर्ट ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का अल्पसंख्यक दर्जा बरकरार रखा है, जिससे पूर्व छात्रों और अल्पसंख्यक समाज में न्याय पर विश्वास बढ़ा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री वाजिद हुसैन अंसारी ने बताया कि...
सुप्रीम कोर्ट की ओर से अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का अल्पसंख्यक दर्जा बरकरार रखने पर पूर्व छात्रों व सभी अल्पसंख्यक समाज के लोगों में न्याय के मंदिर पर विश्वास जगा है और देश की प्रभुता, अखंडता का गुणगान हुआ है। यह बात पूर्व सदस्य केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय भारत सरकार वाजिद हुसैन अंसारी ने प्रेसवार्ता में की। पूर्व छात्र नेता एएमयू वाजिद हुसैन अंसारी ने कहा कि देश के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 1979 और 1980 में एएमयू के अल्पसंख्यक बहाली के दर्जा को लेकर जो आंदोलन चला था, जिसमें हजारों की संख्या में सभी जैन, सिख, पारसी, ईसाई, मुसलमानों ने एक साथ मिलकर एएमयू का अल्पसंख्यक बहाली का दर्जा देने के लिए केंद्र सरकार से मांग की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।