सुसाइड नोट में लिखा....मम्मी का हमेशा ख्याल रखना
Moradabad News - पुलिस को अंकित तिवारी की डायरी में एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने लिखा है कि वह अपनी मर्जी से यह कदम उठा रहा है। उसने अपने परिवार से खुश रहने की प्रार्थना की और मां के लिए प्यार व्यक्त किया। नोट...
पुलिस को अंकित की जो डायरी मिली है उसमें एक पन्ने पर उसने सुसाइड नोट लिखा है। पन्ने के सबसे ऊपर लिखा है सभी को नमस्ते। इसके बाद लिखा है कि मैं अंकित तिवारी पुत्र स्व. श्रीकांत तिवारी अपने होशोहवाश में ये सुसाइड नोट लिख रहा हूं। मैं ये जो करने जा रहा हूं अपने मन से कर रहा हूं। मेरे जाने के बाद मेरा जितना रुपया है वह मेरी मां को सौंप दिया जाय। मैं चाहता हूं कि मेरा परिवार हमेशा खुश रहे। भइया से कहना चाहता हूं कि मम्मी का हमेशा ख्याल रखना। मैं साथ नहीं दे पाऊंगा ,उसके लिए सॉरी। हो सके तो अयोध्या में मेरा अंतिम संस्कार करना। मैं वही रहना चाहता हूं। अगला जन्म मुझे मिले तो मेरी मां ही चाहिए। बहुत अच्छी है। मेरा पाप है ये जो मैं कर रहा हूं। ये जो कानून के रखवाले हैं उनसे भी मेरा निवेदन है कि कृपा करके लड़कों के लिए थोड़ा समझे। हर कोई लड़का गलत नहीं होता है। ....लास्ट लाइन में लिखा है बेबी मैं जहां भी रहूं साथ हूं तुम्हारे। सुसाइड नोट में जो अंतिम बातें लिखी हैं उससे आशंका जताई जा रही है कि अंकित तिवारी ने किसी से प्रेम प्रसंग के चलते सुसाइड किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।