किसानों ने गन्ना मूल्य भुगतान और सड़कों की समस्या उठाई
मुरादाबाद में गन्ना किसानों ने दो चीनी मिलों द्वारा गन्ना मूल्य का भुगतान न करने का मुद्दा उठाया। किसानों ने बारिश और बाढ़ से प्रभावित फसलों का मुआवजा मांगा। जिलाधिकारी ने समस्याओं के समाधान का...
मुरादाबाद। गन्ना किसानों ने दो चीनी मिलों द्वारा गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं करने का मुद्दा उठाया। जिलाधिकारी ने किसान दिवस पर किसानों की समस्याओं का निराकरण का आश्वासन दिया। कलक्ट्रेट में किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसानों ने कहा कि बारिश और बाढ़ से तमाम गांवों में फसलें बर्बाद हो गई हैं। इन गांवों में फसलों का निरीक्षण और सर्वे करने के बाद किसानों को मुआवजा दिलवाया जाए। किसान यूनियन के नेताओं ने कहा कि तमाम सड़कें बारिश से क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं उनको भी दुरुस्त करवाया जाए। किसानों ने बिलारी और बेलवाड़ चीनी मिल से पूरा भुगतान करवाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि चौदह दिन के नियम का चीनी मिलें पालन नहीं कर रही हैं। जिलाधिकारी ने सभी किसानों को आश्वस्त किया वह समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण होगा। सभी विभागों के अफसर इस दौरान मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।