हवन पूजन के साथ चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू
राजा का सहसपुर स्थित लक्ष्मी जी चीनी मिल का पेराई सत्र सोमवार को विशेष हवन-पूजन के साथ शुरू हुआ। इस दौरान गन्ना किसानों वीरेंद्र और सुरेंद्र को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कई प्रमुख लोग मौजूद थे,...
राजा का सहसपुर स्थित लक्ष्मी जी चीनी मिल का पेराई सत्र सोमवार को विशेष हवन-पूजन के साथ शुरू हुआ। चीनी मिल की गन्ना चैन के पास पंडित दिनेश चंद्र सती ने हवन कराया। सोमवार को पूजन में चीनी मिल मालिकों के अलावा चीनी मिल और गन्ना विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। इसके बाद में चीनी मिल के तोल कांटे पर बहादुरपुर के किसान वीरेंद्र का गन्ना से भरा डनलप और अबू सैदपुर के किसान सुरेंद्र का ट्रैक्टर तोला गया। इन किसानों को फूल माला पहनाकर, शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया। इसके बाद पेराई शुरू हुई। पेराई सत्र के उद्घाटन कार्यक्रम में राणा उद्योग समूह के अध्यक्ष राणा रणजीत सिंह, एमडी और सुल्तानपुर लोधी के विधायक राणा इंद्र प्रताप सिंह, निदेशक राणा प्रीत इंदर सिंह, निर्देशक राणा करण प्रताप सिंह, सपा विधायक हाजी मो. फहीम इरफान, बिलारी चीनी मिल के उपाध्यक्ष सुभाष खोखर, महाप्रबंधक गन्ना गिरीश कुमार सिंह, प्रवीण राठी, देवेश शर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।