Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsSudarshan Character in Bhagwat Katha Celebrated with Dance and Holi at Har-Har Mahadev Temple

सुदामा प्रसंग और फूलों की होली संग कथा को विश्राम

Moradabad News - हर-हर महादेव मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा का 7वां दिन सुदामा चरित्र के साथ समाप्त हुआ। कथा व्यास प्रभात भारद्वाज ने कृष्ण और सुदामा की सच्ची मित्रता की महत्ता बताई। कलाकारों ने झांकियां प्रस्तुत कीं और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 31 Dec 2024 06:01 PM
share Share
Follow Us on

आशियाना फेस दो स्थित हर-हर महादेव मंदिर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में आज 7वें दिन सुदामा चरित्र के प्रसंग के साथ श्रीमद्भागवत कथा को विश्राम दिया गया। कथा व्यास प्रभात भारद्वाज ने कहा सच्ची मित्रता तो कृष्ण सुदामा में थी, जिसमें स्वार्थ और अमीर-गरीब को कोई भेद नहीं था। कृष्ण जब सुदामा के द्वार पर आने की खबर मिली तो नंगे पैर ही उनसे मिलने चले आए। इसलिए आज भी लोग उनकी मित्रता की मिसाल देते हैं। उधर कलाकारों ने कृष्ण-सुदामा, शिव परिवार और माता दुर्गा सहित अनेक झांकियां प्रस्तुत कर मनमोह लिया। आखिर में फूलों की होली खेली गई। इसमें भजनों पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया। व्यवस्था में मनीष कुमार वार्ष्णेय एडवोकेट, अशोक तोमर, शंकर तोमर, शालिनी सक्सेना, संजय तोमर, अभिषेक सक्सेना, नीतू सक्सेना, सरोज तोमर, सपना, वर्षा, अर्चना, सरिता, अवधेश शर्मा आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें