आईएफटीएम के 42 छात्रों को मिली जॉब
आईएफटीएम के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में विभिन्न क्षेत्रों के विद्यार्थियों का चयन हुआ। अमरोहा, नई दिल्ली और अलवर की कंपनियों में बीटेक, बायोटेक्नोलॉजी और डिप्लोमा के...
आईएफटीएम के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इसमें बीटेक, सिविल इंजीनियरिंग के एक विद्यार्थी का अमरोहा, उप्र स्थित पेनेसिया कालेज ऑफ फैशन डिजाइन, बीएससी, बायोटेक्नोलॉजी के एक, एमएससी, बायोटेक्नोलॉजी के एक, बी.फॉर्म के एक विद्यार्थी का नई दिल्ली स्थित कंपनी हेल्थ वॉच एवं बीटेक, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के सात, बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के दो, डिप्लोमा, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के चार, डिप्लोमा, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के 10 और डिप्लोमा, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 15 विद्यार्थियों का अलवर, राजस्थान की कंपनी में चयन हुआ है। इस सफलता पर कुलसचिव प्रो. संजीव अग्रवाल ने उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर प्रो. वैभव त्रिवेदी, प्रो. मनोज कुमार, प्रो. तंजील अहमद आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।