75 प्रतिशत से कम उपस्थिति होने पर नहीं दे सके परीक्षा, किया प्रदर्शन
Moradabad News - केंद्रीय विद्यालय में 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले 20 से अधिक छात्रों को वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित नहीं होने दिया गया। इस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रों और अभिभावकों के साथ धरना...
75 प्रतिशत से भी कम उपस्थिति होने पर केंद्रीय विद्यालय के बीस से अधिक छात्र-छात्राओं को वार्षिक परीक्षा में सम्मलित नहीं होने दिया गया। शनिवार को इन छात्रों की समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रों और अभिभावकों के संग विद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया। उप प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार ने बताया कि कक्षा ग्यारहवीं और कक्षा 9वीं के छात्रों की उपस्थित कम होने पर रीजनल ऑफिस आगरा से पत्र प्राप्त हुआ था, जिसमें छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी गई थी। शनिवार से परीक्षा शुरू होने पर छात्रों ने जमकर प्रदर्शन करके परीक्षा में सम्मलित होने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।