स्वस्थ्य जीवनशैली जागरूकता को कार्यक्रम आयोजित
Moradabad News - मुरादाबाद में नेशनल सर्विस स्कीम के अंतर्गत विद्यार्थियों ने ग्राम गिन्नौर में स्वस्थ्य जीवनशैली के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इसका उद्देश्य संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, स्वच्छता और मानसिक...
मुरादाबाद। टिमिट में एक्सटेंशन एक्टिविटी के अंतर्गत नेशनल सर्विस स्कीम के सानिध्य में विद्यार्थियों ने मुरादाबाद के ग्राम गिन्नौर में स्वस्थ्य जीवनशैली के प्रति जागरूकता के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया। जिसका उद्देश्य छात्रों और ग्रामीण समुदाय को स्वस्थ्य जीवनशैली के महत्व और इसे अपनाने के उपायों के प्रति जागरूक करना रहा। अभियान के तहत स्कूलों और सामुदायिक केंद्रों में जाकर बच्चों और उनके परिवारों से मिलकर उन्हें संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, स्वच्छता और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर जोर दिया। टिमिट के प्राचार्य प्रो.विपिन जैन ने कहा स्वस्थ्य जीवनशैली के प्रति जागरूकता पर आयोजित कार्यक्रम से सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।