Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsStudents Express Patriotism and Call for Strong Action Against Pakistan

छात्राएं बोलीं-जवानों पर हमें नाज, छात्रों ने सैल्यूट किया

Moradabad News - मुरादाबाद के नवीन राजकीय हाई स्कूल में छात्राओं ने राष्ट्रभक्ति के भाव में सिविल डिफेंस के नियमों पर चर्चा की। उन्होंने भारतीय सेना के योगदान की सराहना की और पाकिस्तान के खिलाफ ठोस कार्रवाई की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 10 May 2025 09:07 PM
share Share
Follow Us on
छात्राएं बोलीं-जवानों पर हमें नाज, छात्रों ने सैल्यूट किया

मुरादाबाद। सावधान की मुद्रा, मुठ्ठी बंधी और चेहरे पर गर्व के भाव। छात्राएं राष्ट्रभक्ति के भाव में विभोर। छात्र बोले, हम देश के जवानों के योगदान को सैल्यूट करते हैं। यह तस्वीर शनिवार की सुबह हुसैनपुर छिरावली स्थित नवीन राजकीय हाई स्कूल की है, जहां विज्ञान विषय की सहायक अध्यापक और स्टेट रिसोर्स ग्रुप की बबिता मेहरोत्रा ने छात्र-छात्राओं को सिविल डिफेंस के नियमों की जानकारी देना शुरू किया। सीमा पार से देश की सरहद पर हो रहे हमले की चर्चा शुरू की तो विद्यार्थियों ने मुखर हिस्सेदारी निभानी शुरू कर दी। कक्षा 10 के छात्र रोशन सिंह और रुद्र देव जवानों के योगदान गिनाने लगे।

पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा पर आयुध प्रहार को लेकर टीचर से संवाद की स्थिति में आ गए। एक-एक कर छात्रों ने पहलगाम घटना में पाकिस्तान के आतंकियों को लेकर प्रश्न किए। सेना की कार्रवाई को और प्रभावी करने का सुझाव दिया। जबकि छात्राओं ने कहा कि हमें देश की सेना पर नाज है। जवानों की वजह से ही भारत का हर नागरिक सुरक्षित है। आशा कुमारी, पूनम और नेहा ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जरूरत है। नूरे शिफा ने कहा कि देश की दो बेटियों को टीवी स्क्रीन पर देखकर बहुत खुशी हो रही हैं। हमें भी मौका मिलेगा तो देश की सीमा की सुरक्षा के लिए सेना में जाएंगे। अनीशा और कशिश ने कहा कि यह समय बहुत ही धौर्य रखने का है। हमे सेना का मनोबल बढ़ाने का प्रयास करना है। सभी को ऐसे क्षण में जवानों का हौंसला बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए। आरती ने कहा कि हमारी इच्छा है कि सरकार निर्णायक जंग करे। वंशिका ने कहा कि आपात काल के समय हम सरकार के आदेश का पालन करने के लिए संकल्प ले रहे हैं। मोनिका, अलीशा और दरक्शा ने कहा कि हम सभी भारत माता की संतान हैं। हमें अपनी सेनाओं के प्रदर्शन और हथियारों पर गर्व है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें