Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsStudent s Morphed Photos and Videos Go Viral Police Take Action

छात्रा की एडिटेड अश्लील फोटो और वीडियो की वायरल

Moradabad News - सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक छात्रा के मॉर्फ फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। छात्रा की मां ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि किसी ने उसकी बेटी के फोटो और वीडियो को एडिट करके अश्लील बना...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 9 Jan 2025 07:19 PM
share Share
Follow Us on

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र निवासी एक छात्रा के मॉर्फ फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए गए। मामले में शिकायत मिलने पर एसएसपी ने सिविल लाइंस थाना पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। साइबर सेल को भी जांच कर वायरल फोटो वीडियो हटवाने के आदेश दिए हैं। थाना सिविल लाइंस के फकीरपुरा चौकी क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी छात्र है। महिला के अनुसार किसी व्यक्ति ने उसकी बेटी के फोटो और वीडियो को एडिट करके उसे अश्लील बनाकर अलग-अलग वाट्सएप ग्रुपों में वायरल कर दिया है। बीते दिनों जब वह एडिटेड मॉफ फोटो और वीडियो छात्रा के मोबाइल पर पहुंचे, तब इसका पता चला। महिला के अनुसार उसके मोहल्ले के कई लोगों के मोबाइल पर आरोपी ने फोटो और वीडियो आरोपी ने भेज रखी है।आरोप लगाया कि किसी ने बेटी को बदनाम करने की नीयत से यह फोटो और वीडियो एडिट करके वायरल की है। पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी सतपाल अंतिल ने सिविल लाइंस एसएचओ को एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं, साथ ही साइबर सेल को निर्देशित किया है कि जांच करके वायरल फोटो और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म से डिलिट कराएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें