छात्र को जहरखुरानों ने बनाया शिकार, लैपटॉप और मोबाइल लूटा
दिल्ली से घर लौट रहे बदायूं के छात्र को रोडवेज बस में जहरखुरानों ने मूंगफली के साथ नशीला पदार्थ खिलाकर लूट लिया। युवक मझोला के लाकड़ी तिराहे युवक पर बेहोशी की हालत में मिला। गंभीर हालत में उसे जिला...
दिल्ली से घर लौट रहे बदायूं के छात्र को रोडवेज बस में जहरखुरानों ने मूंगफली के साथ नशीला पदार्थ खिलाकर लूट लिया। युवक मझोला के लाकड़ी तिराहे युवक पर बेहोशी की हालत में मिला। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहरखुरानों ने उससे लैपटॉप, मोबाइल फोन और दो हजार रुपये की नकदी लूट लिए।
मझोला थाना क्षेत्र के लाकड़ी तिराहे पर रविवार दोपहर एक युवक बहोशी की हालत में मिला। सूचना पर 108 नंबर एम्बुलेंस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। होश में आने के बाद युवक ने खुद को बदायूं के बिसौली थाना क्षेत्र के गांव नागपुर निवासी हर्षित (20) बताया। युवक ने बताया कि वह बीए का छात्र है। दिल्ली के सोनिया विहार में अपने मामा मुरारी के पास रहता है। उसकी प्रेक्टिकल परीक्षा होने वाली है। इसके लिए वह दिल्ली से घर आ रहा था। हर्षित ने बताया कि रोडवेज बस में हापुड़ के पास से दो युवक बस में चढ़े। दोनों मूंगफली खा रहे थे। हर्षित को भी खाने को दिया। मूंगफली खाने के बाद वह बेहोश हो गया। उसके बाद क्या हुआ वह बता नहीं सका। उसने बताया कि लैपटॉप, मोबाइल फोन, कपड़ों का बैग और दो हजार रुपये नकद उसके पास थे। सारा सामान गायब हो गया। फिलहाल होश में आने के बाद युवक के परिजन उसे घर ले गए। मामले में पुलिस में कोई शिकायत नहीं की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।