Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsStrict Monitoring in Madarsa Board Exams Leads to 29 27 Absenteeism

29.27 फीसदी छात्र-छात्राओं ने छोड़ी मदरसा बोर्ड की परीक्षा

Moradabad News - मदरसा बोर्ड की परीक्षा में सख्ती के कारण तीसरे दिन 29.27 फीसदी परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। 22 फरवरी को अंतिम परीक्षा होगी। सभी केंद्रों पर निरीक्षक तैनात हैं और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। अब...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 19 Feb 2025 09:02 PM
share Share
Follow Us on
29.27 फीसदी छात्र-छात्राओं ने छोड़ी मदरसा बोर्ड की परीक्षा

मदरसा बोर्ड की परीक्षा में सख्ती की वजह से तीसरे दिन बुधवार को 29.27 फीसदी परीक्षार्थियों से परीक्षा छोड़ दी। 22 फरवरी को इस सत्र की आखिरी दिन की परीक्षा संपन्न होगी। विभाग की ओर से हर केंद्र पर निरीक्षक तैनात किए गए हैं, जबकि जिला विद्यालय निरीक्षक, बीएसए, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी और क्षेत्रीय तहसीलदार मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट की भूमिका में हैं। अब तक सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री कक्षा के 467 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा से दूरी बना ली है। जनपद के आठ केंद्रों पर 17 फरवरी से दो पालियों में परीक्षा हो रही है। प्रथम पाली में सुबह 8 से 11 बजे सेकेंड्री कक्षा की अरबी/फारसी की परीक्षा हो रही है। दूसरी पाली में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक सीनियर सेकेंड्री की परीक्षा करायी जा रही है। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। प्रथम पाली में कुल पंजीकृत 1595 छात्रों में से 368 और दूसरी पाली में पंजीकृत 687 छात्रों में 99 छात्र अनुपस्थित रहे। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि विभाग के कर्मचारी केंद्र वार तैनात हैं। प्रशासन के अफसर परीक्षा की निगरानी कर रहे हैं। सुचिता पूर्ण वातावरण में मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं हो रहीं हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें