अतिक्रमण के खिलाफ निगम का अभियान आज से, गरजेगा बुलडोजर
Moradabad News - सख्त हिदायत के बावजूद बाजारों में साइड पटरियों पर अतिक्रमण जारी है, जिससे राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मंडलायुक्त और नगर आयुक्त ने नाराजगी जताई है और कहा है कि 20 जनवरी से अतिक्रमण...
सख्त हिदायत के बाद भी बाजारों में साइड पटरियों पर अतिक्रमण किया गया है, इससे राहगीरों को पैदल चलने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नाले और नालियों पर अतिक्रमण के कारण जलभराव के साथ ही जाम से भी लोगों को जूझने के लिए मजबूर होना पड़ता है। मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह और नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने इस पर गहरी नाराजगी जताई है। अपील की कि लोग सार्वजनिक फुटपाथ और साइड पटरी पर अपना सामान न रखें। नगर निगम अधिकारियों व प्रवर्तन दल द्वारा समय-समय पर अनाउंसमेंट द्वारा पहले भी चेतावनी दी जाती रही है, लेकिन इसे नजरअंदाज कर पुनः अतिक्रमण कर लिया जाता है,जो अनुचित है। 20 जनवरी से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान प्रभावी रूप से चलाया जाएगा। इसमें बिना किसी पूर्व चेतावनी के कार्रवाई की जाएगी। बुध बाजार रोड, इंपीरियल -स्टेशन रोड, जीएमडी रोड एवं अन्य क्षेत्रों में राहगीरों की सुविधा हेतु बनाए गए फुटपाथ और साइड पटरी पर दुकानदारों व भवन स्वामियों द्वारा अवैध रूप से सामान रखकर अतिक्रमण किया गया है। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि फुटपाथ या साइड पटरी पर पाए गए सामान को तत्काल जब्त किया जाएगा। जब्त किए गए सामान को किसी भी दशा में वापस नहीं किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।