Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsStray Dog Attacks Leave Eight Injured Including Two Children in Thakurdwara

आवारा कुत्तों के काटने से दो मासूम सहित आठ लोग जख्मी

Moradabad News - ठाकुरद्वारा में आवारा कुत्तों के हमले में दो बच्चों सहित आठ लोग घायल हो गए। सभी को सीएचसी ले जाकर एंटी रेबीज इंजेक्शन दिया गया। घटना तब हुई जब बच्चे खेल रहे थे और कुत्तों ने उन पर हमला किया। घायलों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 9 Jan 2025 06:39 PM
share Share
Follow Us on

ठाकुरद्वारा। आवारा कुत्तों के हमले से दो मासूमों सहित आठ लोग घायल हो गए। सभी को सीएचसी पर लाया गया, जहां चिकित्सक ने एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाकर उनका उपचार किया। गुरुवार सुबह क्षेत्र के गांव अब्दुल्लापुर लेदा निवासी मुजम्मिल का चार वर्षीय पुत्र सादिक रजा अपने घर में खेल रहा था, तभी एक खूंखार कुत्ते ने घर में घुसकर बच्चे पर हमला कर जख्मी कर दिया। किसी तरह परिजनों ने लाठियां फटकार कर मासूम बच्चे को छुड़वाया। उधर, नाखूनका निवासी प्रमोद कुमार का तीन वर्षीय पुत्र श्रीयश घर के बाहर खेल रहा था, तभी आवारा कुत्ते ने हमला कर उसके पैर पर काट लिया। कमलापुरी खालसा निवासी मोहम्मद यूनुस,फरीदनगर निवासी उदयराज,मोहद्दीनपुर माफी निवासी पायल,नगर के वार्ड नंबर 25 निवासी अकबर,वार्ड नंबर 2 निवासी प्रदीप कुमार, बढ़ापुर निवासी जयपाल सिंह और भरतावाला निवासी प्रिंकी भी आवारा खूंखार कुत्तों के काटने से जख्मी हो गए। सभी को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। जहां चिकित्सकों में उन्हें एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाकर उनका उपचार किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें