करूला एसओजी टीम पर पथराव-फायरिंग
Moradabad News - मुरादाबाद। कटघर क्षेत्र में जुए और सट्टेबाजी की सूचना पर दबिश देने गई एसओजी की टीम पर लोगों ने हमला बोल दिया। मुख्य आरोपी को पकड़कर लाते वक्त अचानक...
मुरादाबाद। कटघर क्षेत्र में जुए और सट्टेबाजी की सूचना पर दबिश देने गई एसओजी की टीम पर लोगों ने हमला बोल दिया। मुख्य आरोपी को पकड़कर लाते वक्त अचानक मोहल्ले वालों ने छतों से पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान एसओजी की टीम को निशाना बनाते हुए फायरिंग भी की गई। घटना में दो सिपाही घायल हो गए। पुलिस कर्मियों ने भी बचने के प्रयास में हवाई फायरिंग की। एसओजी पर हमले की सूचना पर एसपी सिटी पांच थानों की भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। इसके बाद उनकी मौजूदगी में इलाके में सर्च अभियान चलाकर घरों में घुसकर हमलावरों को तलाश किया गया। पुलिस ने मुख्य आरोपी व उसके दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। फरार अन्य की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
पुलिस पार्टी पर हमला दोपहर करीब साढ़े बारह बजे कटघर थाना क्षेत्र में दस सराय चौकी स्थित करूला गली नंबर एक पर हुआ। एसओजी प्रभारी अजय कुमार को सूचना मिली कि गली नंबर एक निवासी इफ्तेखार जुएं और सट्टे का कारोबारी है। मौजूदा समय में वह अपने घर में सट्टा खिला रहा है। जिस पर एसओजी ने इफ्तेखार के घर पर दबिश दी। पुलिस वालों के अनुसार उन्होंने दरवाजा खुलवाने का काफी प्रयास किया, लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला। किसी तरह अंदर घुसे पुलिस कर्मियों ने इफ्तेखार को दबोच लिया। पुलिस जैसे ही उसे लेकर निकलने लगी तो मोहल्ले वाले हमलावर हो गए। आरोप है कि छतों से पुलिस को निशाना बनाते हुए पथराव कर दिया गया। जिससे पुलिस कर्मियों में भगदड़ मच गई। बचने के लिए इधर-उधर छुपे तो छतों से फायरिंग होने लगी। चारों तरफ से घिरने पर एसओजी की टीम ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही हवाई फायर कर दिए। पथराव की चपेट में आने से सिपाही जोगेंद्र घायल हो गया। एसओजी पर हमले की सूचना पर हड़कंप मच गया। एसपी सिटी अमित कुमार आनंद, सीओ कटघर मनीष कुमार और सीओ कोतवाली इंदू सिद्धार्थ पांच थानों की भारी फोर्स के साथ पहुंच गई। पुलिस ने जब मोहल्ले की घेराबंदी करनी शुरू की तो पथराव करने वाले फरार हो गए। अफसरों की मौजूदगी में पुलिस ने काफी देर तक सर्च अभियान चलाया। बाद में पुलिस ने इफ्तेखार के अलावा उसके भाई फरमान और रेहान को गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी ने बताया कि तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। इफ्तेखार पर कई मामले दर्ज हैं, उसके पिता बिट्टू भी सट्टे के अवैध कारोबार में संलिप्त रहता था। जबकि आरोपी की बुआ हसीना भी चरस व स्मैक बेचने में जेल जा चुकी है। उन्होंने बताया कि अन्य हमलावरों की तलाश की जा रही है।
जुए और सट्टे की सूचना पर एसओजी की टीम द्वारा करूला में छापेमारी की गई थी। इस दौरान एसओजी की टीम पर पथराव और फायरिंग की गई। सूचना पर पांच थानों की फोर्स ने मौके पर पहुंचकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से भारी मात्रा में सट्टा पर्ची बरामद हुई हैं। फरार अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
अमित कुमार आनंद, एसपी सिटी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।