Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादState-Level Sub-Junior Girls Wrestling Championship Begins in Moradabad

राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में बालिकाओं ने भरा दम

मुरादाबाद के सोनकपुर स्टेडियम में राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न शहरों की खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुरादाबाद विकास...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 22 Nov 2024 11:11 PM
share Share

मुरादाबाद। स्थानीय सोनकपुर स्टेडियम में शुक्रवार को राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता शुरू हुई। प्रतियोगिता का पहला मैच मुरादाबाद की आयुषी व वाराणसी की लक्ष्मी के बीच हुआ। दूसरा मैच मुरादाबाद की वैष्णवी व कानपुर की स्वाति के बीच खेला गया। जबकि, तीसरा मैच गोरखपुर स्पोर्ट कॉलेज की अनामिका व वाराणसी की खुशबू के बीच खेला गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुरादाबाद विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष शैलेश कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस दौरान क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी नरेश चंद्र यादव व संयुक्त सचिव, यूपी ओलम्पिक संघ के डॉ़ अजय पाठक उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल में राजकुमार मिश्रा, गोरखनाथ यादव, रामसजन यादय, दीपक यादव, आंचल, भारती बघेल, संगीता सिंह, बेबी सिंह, रवि कुमार, आदेश कुमार, इशिका उपाध्याय, अंजुम मलिक, पवन सिसोदिया, सचिव जिला कुश्ती संघ मुरादाबाद करतार पहलवान, चौधरी सुनील, अनुपम सिंह, प्रेमशंकर, वीर सिंह यादव, गोला सिंह त्यागी, डॉ़ नन्द राघव, मेहंदी हसन, गोविन्द यादव कुश्ती प्रशिक्षक आदि मौजूद रहे।

मैं कक्षा आठ की छात्रा हूं और पिछले छह वर्ष से कुश्ती खेल रही हूं। इसी वर्ष स्कूल गेम्स में अपना पहला नेशनल खेला। मेरे पिताजी राजेंद्र सिंह बिजली विभाग में कर्मचारी हैं और हमेशा से मुझे सहयोग करते हैं। मैं भविष्य में खिलाड़ी में बनना चाहती हूं।

आयुषी सागर, मुरादाबाद

मैं तीन वर्षो से कुश्ती खेल रही हूं और आगे भविष्य में कुश्ती में अपने परिवार के साथ समाज व देश का नाम रोशन करना चाहती हूं। मैनें वर्ष 2022 में व 2023 में स्टेट व नेशनल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। मेरी तैयारी चल रही हैं।

डॉली, मेरठ

मेरे पिता अशोक कुमार प्राइवेट जॉब करते हैं और मैं कक्षा नौ की छात्रा हूं। मैं पिछले दो वर्षो से कुश्ती का प्रशिक्षण ले रही हूं। इस बार मैं मुरादाबाद में अपना पहला स्टेट खेलने के लिए आईं हूं। मैं भविष्य में एक अच्छी खिलाड़ी बनकर अपने पिता का नाम रोशन करना चाहती हूं।

प्रिया सैनी, सहारनपुर

मैंने कुश्ती का प्रशिक्षण गुरु राम सजन यादव से लिया और पिछले पांच वर्षो से मैं लगातर कुश्ती खेल रही हूं। मैंने अपना पहला नेशनल वर्ष 2024 में उत्तराखंड में खेला। मेरे पिता राजेश चौधरी मुझे पहलवान बनाना चाहते हैं, इसलिए मैं लगातार मेहनत कर रही हूं।

अनीता चौधरी, कानपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें