अगवानपुर स्टेशन के एसएस का कोरोना से निधन
Moradabad News - क्रूर कोरोना ने स्टेशन अधीक्षक,रेलवे आडिट आफीसर समेत तीन लोगों की जान ले ली। अगवानपुर के एसएस ओमवीर सिंह को कोरोना संक्रमित हो गए। हालत बिगड़ने पर...
क्रूर कोरोना ने स्टेशन अधीक्षक,रेलवे आडिट आफीसर समेत तीन लोगों की जान ले ली। अगवानपुर के एसएस ओमवीर सिंह को कोरोना संक्रमित हो गए। हालत बिगड़ने पर रेलवे ने उन्हें इलाज के लिए टीएमयू में कोविड अस्पताल में भर्ती कराया था। पर उन्हें बचाया न जा सका।
सोमवार को भी उन्होंने दम तोड़ दिया। इसी तरह रेल मंडल मुख्यालय में आडिट आफीसर ओपी सिंह को भी बचाया न जा सका। तीसरे रेल विभाग में ठेकेदार भी कोरोना संक्रमित हो गए। उनका इलाज कराया गया मगर वह भी बच न सकें। दूसरी ओर कोरोना संक्रमण से रेलवे का फ्रंट लाइन स्टाफ ज्यादा प्रभावित है। मुरादाबाद रेल मंडल में कामर्शियल स्टाफ के चौदह रेल कर्मचारी संक्रमित हो चुके है। वे होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।