युवाओं को जीने का तरीका सिखाएंगे श्रीश्री रविशंकर
मुरादाबाद में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के स्पेशल कन्वोकेशन-2024 में आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर को डी.लिट की मानद उपाधि दी जाएगी। वे यूथ मीट में 15,000 युवाओं को जीवन की कला सिखाएंगे। उनका...
मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के स्पेशल कन्वोकेशन-2024 में सोमवार सुबह आध्यात्मिक गुरु एवं आर्ट ऑफ लिविंग के फाउंडर श्रीश्री रविशंकर मौजूद रहेंगे। इस दौरान टीएमयू श्रीश्री को डी.लिट की मानद उपाधि से अलंकृत करेगा। साथ ही श्रीश्री रविशंकर यूथ मीट कार्यक्रम में करीब 15 हजार युवाओं को जीने का तरीका सिखाएंगे। पद्म विभूषण श्रीश्री रविशंकर सोमवार सुबह 11.30 बजे तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में आएंगे। श्रीश्री के आगमन को लेकर विश्वविद्यालय में पूरी तैयारियां हो चुकी हैं। इससे पहले टीएमयू में कुलाधिपति सुरेश जैन, जीवीसी मनीष जैन और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अक्षत जैन ने तैयारियों का जायजा लिया। समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति सुरेश जैन करेंगे। गुरुदेव यूथ मीट कार्यक्रम के तहत आर्ट ऑफ लिविंग के वॉलंटियर्स के संग- संग यूनिवर्सिटी के 15 हजार स्टूडेंट्स से संवाद करेंगे। आर्ट ऑफ लिविंग के फाउंडर श्रीश्री रविशंकर युवाओं को सफलता, पॉजिटिव थिंकिंग, एनर्जेटिक और इनर साइट को इग्नाट करने के तमाम टिप्स देंगे।
पद्म विभूषण श्रीश्री रविशंकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश की धरा पर पहली बार आ रहे हैं। श्रीश्री के टीएमयू में आगमन से पूर्व आर्ट ऑफ लिविंग के टीचर साकेत कक्कड़ अपने साथियों के संग रॉक सत्संग प्रस्तुत करेंगे। कुलाधिपति सुरेश जैन, जीवीसी मनीष जैन, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अक्षत जैन और मेंबर ऑफ गवर्निंग बॉडी नंदिनी जैन ने कहा कि सुदर्शन क्रिया के रिसर्चर श्रीश्री रविशंकर के आतिथ्य का हमें सौभाग्य मिला है। उन्होंने कहा कि श्रीश्री के मंगल प्रवेश से हजारों छात्रों में नई ऊर्जा का संचार होगा।
दिव्यघोष और सेंगल के बीच निकलेगा एकेडमिक प्रोसेशन
श्रीश्री सोमवार सुबह 11:30 बजे टीएमयू कैंपस पहुचेंगे। वहां स्वागत के बाद गोल्फ कार्ट से वह टीएमयू कैंपस की परिक्रमा कर कुलाधिपति के आवास संवृद्धि जाएंगे। दूसरी ओर एकेडमिक प्रोसेशन की प्रोसीडिंग शुरू हो जाएगी। यह एकेडमिक प्रोसेशन दिव्यघोष और सेंगल के बीच निकलेगा। यह प्रोसेशन पंडाल के नजदीक पहुंचेगा तो इसमें श्रीश्री रविशंकर, कुलाधिपति सुरेश जैन, जीवीसी मनीष जैन, ईडी अक्षत जैन शामिल हो जाएंगे। कुलाधिपति सुरेश जैन विशेष दीक्षांत समारोह के शुभारंभ की विधिवत घोषणा करेंगे। वीसी प्रो. वीके जैन स्वागत भाषण देंगे। रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा पदमविभूषण श्रीश्री रविशंकर को दी जाने वाली डी.लिट की मानद उपाधि के प्रशस्ति पत्र को पढ़ेंगे।
मंगलवार को ग्राम प्रधान सशक्तीकरण सम्मेलन में भी पहुंचेंगे श्रीश्री
आर्ट ऑफ लिविंग के पदाधिकारियों के मुताबिक श्रीश्री रविशंकर मंगलवार सुबह नौ बजे बुद्धि विहार स्थित व्हाइट हाउस में ग्राम पंचायतों के सर्वांगीण विकास के लिए चर्चा करेंगे। इसके अलावा कृषि में रसायन मुक्त खेती और किसानों की खुशहाली के लिए चर्चा होगी। इसमें पूरे प्रदेश से ग्राम पंचायत सदस्य व अध्यक्ष, वार्ड मेंबर, ब्लॉक प्रमुख, ग्राम प्रधान, गांव के प्रमुख किसान आदि भाग लेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।