Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsSpring Fair A Major Platform for Handicraft Exporters Set to Heat Up Business

तैयारी:28 को निकलेगा निर्यात मेले का पहला ड्रा

Moradabad News - इस बार वसंत मेला गर्मी की दहलीज पर आयोजित होगा, जिसमें निर्यातकों ने नए नजरिये से कारोबार की गर्मी पर ध्यान केंद्रित किया है। स्टाल आवंटन का पहला ड्रा 28 फरवरी को होगा। ईपीसीएच के तहत नियमित भाग लेने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 24 Feb 2025 07:32 PM
share Share
Follow Us on
तैयारी:28 को निकलेगा निर्यात मेले का पहला ड्रा

हस्तशिल्प निर्यातकों के लिए कारोबार का बड़ा प्लेटफार्म बनने वाला वसंत का मेला इस बार गर्मी की दहलीज पर आयोजित होने जा रहा है। जिसके मद्देनजर शहर के निर्यातकों ने मेले को नए नजरिये से देखकर कारोबार की गर्मी के रूप में बदल देने पर फोकस किया है। यंग एंटरप्रेन्योर सोसाइटी (यस) के चेयरमैन जेपी सिंह ने बताया कि मेले के लिए स्टालों के आवंटन का पहला ड्रा 28 फरवरी को होने जा रहा है। ड्रा होते ही मेले की तैयारी शुरू कर देने पर फोकस होगा क्योंकि, बदली हुई तारीखों में इस मेले को कारोबार की दृष्टि से ज्यादा उपयोगी बनाना है। मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के महासचिव अवधेश अग्रवाल ने बताया कि जो निर्यातक ईपीसीएच के तत्वावधान में एक्सपो मार्ट पर होने वाले मेलों में नियमित रूप से प्रतिभाग कर रहे हैं उन सभी को पहले ड्रा में स्टालों का आवंटन हो जाएगा। दूसरे ड्रा में ऐसे निर्यातकों को स्टाल आवंटन पर फोकस होगा जो या तो पहली बार हिस्सा लेने जा रहे हैं या फिर कभी-कभी किसी मेले में उनकी हिस्सेदारी दर्ज नहीं होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें