संगठन को मजबूत बनाने पर हुई चर्चा
Moradabad News - नगर पंचायत बस स्टैंड पर सपा की बैठक आयोजित की गई जिसमें मुरादाबाद देहात विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। नेताओं ने सरकार की नीतियों की आलोचना की और संगठन को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर...
नगर पंचायत बस स्टैंड पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर मुरादाबाद देहात विधानसभा क्षेत्र स्तरीय संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष मोईन उद्दीन और संचालन एजाज अंसारी ने किया। सोमवार को मासिक बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला महासचिव गौरव कुमार सिंह और वेद प्रकाश सैनी ने कहा देश और प्रदेश की डबल इंजन सरकार दलितों, पिछड़ों अल्पसंख्यकों का दमन कर रही है। युवाओं को रोजगार नही मिल रहा है। इसलिए संगठन को मजबूत बनाते हुए हमें आगे बढ़ना है। इस दौरान सपा सभासद मौहम्मद रफी, नवाब जान,नबी हसन,मौ अंसार, मौ आरिफ, गयासुद्दीन,भूरा नेता, शौकीन, मौ नूर, हनीफ कुरैशी, अब्दुल कदीर, नसीम अहमद, आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।